कोरोना लॉकडाउन: UPSC की कंबाइंड मेडिकल परीक्षा स्थगित, लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2020 परीक्षा को लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2020 की परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा का स्थगित करना पड़ा।
आपको बता दें, यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज के लिए होने वाले इंटरव्यू को भी टाल दिया गया है। इससे पहले यूपीएससी ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 23 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए।
इंटरव्यू 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है, अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।