Tripura Result 2019: जारी हुए 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे, 90% छात्र हुए पास
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: त्रिपुरा बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस बार साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 90 फीसदी रहा है। एग्जाम में जहां 3786 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं कुल 3241 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हो गए हैं।
बोर्ड के सचिव के मुताबिक 12th कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 3 से 5 जून के बीच जारी किया जाएगा, जबकि 10th के छात्रों का परीक्षा परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरु हुए थे। त्रिपुरा बोर्ड की ओर छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट bse.in, tripura.nic.in, results. indiaresults.com पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।