स्व -सुरक्षा प्रशिक्षण वर्कशाप के दूसरे दौर में अमृतसर और तरनतारन  जिले की 97 अध्यापिकाएं ले रही है

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 06:32 PM (IST)

एस. ए.एस .नगर (विक्की ) : पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा क्षेत्र में सेवाओं निभा रहे डी.पी.ईज़., पी.टी.आईज़. और नए भर्ती  हुए शारीरिक शिक्षा विषय के लैक्चररों में स्व सुरक्षा के गुण पैदा करने के लिए उनके लिए  क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान सैक्टर 32 चण्डीगढ़ में प्रशिक्षण वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के वक्ता ने बताया कि दूसरे दौर में अमृतसर और तरनतारन  जिले की अध्यापिकाओं के लिए  6 दिनों की  स्व -सुरक्षा प्रशिक्षण वर्कशाप 29 अप्रैल से 4मई तक लगाई जा रही है इस वर्कशाप में 97 अध्यापिकाएं भाग ले रही है। इस वर्कशाप के दौरान अध्यापिकाओं को कराटे और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

ए. एस. पी.डी  सुरेखा ठाकुर ने बताया इस प्रशिक्षण के दौरान अध्यापिकाओं को सुबह के सैशन के दौरान हल्की कसरत, योगा और फिटनैस सम्बन्धित टिप्स माहिरों की तरफ से दिए जा रहे है। दूसरे सैशन में  दौरान कराटे और स्व -सुरक्षा के गुर भी बताए जा रहे है। वही शाम के सैशन में अध्यापिकाओं को आत्म सुरक्षा सम्बन्धित व्यवहारिक क्रियाएं करवा कर आत्म विश्वास बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षा सचिव ने अध्यापकों को संबोधित  करते हुए कहा कि खेल भावना के साथ धीरज और निडरता में विस्तार होता है । इस  प्रशिक्षण वर्कशाप दौरान रुपिन्दर सिंह,  रवि स्टेट आर्गेनाइजर, संजीव भूषण, राजेश कुमार  उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News