पंजाब सरकार का बड़ा फैसला -लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे स्‍कूल लें सिर्फ ट्यूशन फीस

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन लागू किया गया है। इस लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए है। ऐसे में स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेज ले रहे है। अब इस बीच पंजाब सरकार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे स्कूल छात्रों से केवल 'ट्यूशन फीस' ही ले सकते हैं। राज्य सरकार ने कहा कि दाखिला, पोशाक या अन्य चीजों के शुल्क छात्रों से नहीं लिए जा सकते। 

Online classes

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि देशभर में संकट की इस घड़ी में स्कूल प्रबंधनों को इस अकादमिक सत्र में फीस या कोई अन्य शुल्क बढ़ाने से बचना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियां बेहद कम हो गई हैं इसलिए छात्रों के अभिभावकों को राहत देने की जरूरत है। 

आगे उन्होंने कहा, "हमने एक आदेश पारित किया है, जिसके तहत स्कूल लॉकडाउन के दौरान केवल 'ट्यूशन फीस' ले सकते हैं." उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूल ही 'ट्यूशन फीस' ले सकते हैं, जबकि बाकी स्कूल किसी तरह की कोई फीस नहीं ले सकते। 

गौरतलब है कि यह यूपी, राजस्‍थान और दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों की सरकारों ने स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाउन के दौरान केवल ट्यूशन फीस ही ले इसके साथ ही एक साथ तीन महीने की फीस न मांगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News