Mumbai University ने एडमिशन के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि, लिंक से चेक करें नई डेट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से सभी एफिलिएटेड कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। छात्र अब बुधवार को दोपहर तीन बजे तक प्री-एडमिशन फॉर्म की एक प्रति के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस बार मुंबई विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट  जारी होने में भी देरी हो गई है। 

PunjabKesari

विश्वविद्यालय द्वारा पहले जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, मुंबई विश्वविद्यालय में यूजी (UG) कोर्स के एडमिशन 2020 के लिए पहली मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को जारी होनी थी हालांकि, अब यह 6 अगस्त को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी। 

मेरिट लिस्ट डेट
--पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय 6 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा, जो 11 अगस्त तक जारी रहेगी।
--दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को जारी होगी। 2020-21 अकेडमिक ईयर के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो गई थी।

 ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://mu.ac.in/ पर जाएं. 
इसके बाद होम पेज पर एडमिशन लिंक पर क्लिक करें. 
नया पेज खुलने पर खुद को रजिस्टर करें.  
अब अपने रजिस्टर्ड किए हुए नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें. 
एडमिशन के फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें. 
अपने एडमिशन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News