भारतीय हैंडलूम और हस्तशिल्प को समर्पित ऐतिहासिक फैशन कार्यक्रम का आयोजन, जानें उद्देश्य

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम, जो देशभर के 20,000 से अधिक फैशन डिज़ाइनर्स का सबसे बड़ा मंच है, ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में एक ऐतिहासिक फैशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन भारतीय हैंडलूम और हस्तशिल्प की समृद्ध विरासत को समर्पित था और इसमें चेयरपर्सन डॉ. रश्मि मित्तल तथा प्रो वाइस चांसलर श्री सुशील मोदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विभिन्न डिज़ाइनर्स ने परंपरागत बुनाई, कढ़ाई और भारतीय वस्त्र कला से प्रेरित डिज़ाइनों की प्रस्तुति दी, जिन्हें आधुनिक फैशन की सोच के साथ जोड़ा गया था। यह आयोजन वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम की उन प्रमुख पहलों का हिस्सा था जो "इंडियन कुट्योर लीग" और हैंडलूम डिज़ाइनर ऐप जैसे डिजिटल माध्यमों के ज़रिए ग्रामीण कारीगरों को वैश्विक बाज़ारों से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।

WDF के संस्थापक और सीईओ अंकुश अनामी ने कहा, “भारतीय हैंडलूम हमारी विरासत ही नहीं, हमारा भविष्य भी है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ यह साझेदारी शिक्षा, डिज़ाइन और संस्कृति को एक मंच पर लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।”

कार्यक्रम के अंतर्गत “हाई फैशन में हैंडलूम” विषय पर एक विचार-विमर्श सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें युवा डिज़ाइनर्स और फैकल्टी ने पारंपरिक शिल्प को समकालीन फैशन के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है, इस पर संवाद किया।

यह आयोजन इस बात का प्रतीक था कि किस तरह वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम फैशन की दुनिया में भारतीय हस्तशिल्प और बुनकर समुदायों को नया सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News