100 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन

Monday, Oct 23, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली : दमन और दीव प्रशासन ने सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, ड्राइवर, इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज एवं एक्साइज गार्ड के164 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए आवेदन कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
10 वीं / लाइट मोटर व्हीकल / हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस / 12 वीं / आईटीआई / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / स्नातक डिग्री 
पद विवरण
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
पुलिस कांस्टेबल
कांस्टेबल ड्राइवर
पुलिस कांस्टेबल - आरटीओ / रेडियो मैकेनिक / साइफर 
इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज 
एक्साइज गार्ड
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
7 नवंबर 2017
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-27 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन  फिजिकल टेस्ट और रिटेन टेस्ट / कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर- 29,200-92,300 /- रुपये
पुलिस कांस्टेबल- 21,700-69,100 /- रुपये
कांस्टेबल ड्राइवर- 21,700-69,100 /- रुपये
पुलिस कांस्टेबल - आरटीओ / रेडियो मैकेनिक / साइफर - 21,700-69,100 /- रुपये
इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज - 5,200-20,200 /- रुपये 
एक्साइज गार्ड- 5,200-20,200 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट  www. daman.nic.in के माध्यम से 7 नवंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है। 

Advertising

Related News

SBI में नौकरी का सुनहरा मौका, 1497 पदों पर निकली भर्तियां... जल्द करें आवेदन

Income Tax Department में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

संचार मंत्रालय में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों निकली भर्तियां... 142000 मिलेगी सैलरी

इस देश ने भारतीयों के लिए खोला नौकरियों का पिटारा, लाखों रुपए में मिलेगी सैलरी

खुशखबरी: रेलवे में 3115 पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी... इस तारीख से करें अप्लाई

SAIL में नौकरी पाने के सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी परीक्षा... 2,50,000 रुपए मिलेगी मंथनी सैलरी

Punjab : Students के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, 200 स्कूलों में शुरू हुई ये सुविधा