खुशखबरी: रेलवे में 3115 पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी... इस तारीख से करें अप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह वैकेंसी पूर्वी रेलवे द्वारा निकाली गई है।

भर्तियों की संख्या और पदों की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3115 अपरेंटिस पद भरे जाएंगे। इन पदों में शामिल हैं:

  • फिटर
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)
  • इलेक्ट्रीशियन
  • पेंटर
  • कारपेंटर
  • रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक
  • मैकेनिक (डीजल)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • मैकेनिक (मोटर वाहन)

आवेदन की योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक के साथ 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी के लिए: ₹100
  • एससी और एसटी के लिए: आवेदन शुल्क में छूट

आवेदन की प्रक्रिया

  1. पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाएं।
  2. "अप्लाई" लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
  4. शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें।

चयन प्रक्रिया
अपरेंटिस पदों पर चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Railway Recruitment 2024: इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News