संस्कृत को प्रोत्साहित करने को बोर्ड गठन पर विचार कर रही है गुजरात सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 09:51 AM (IST)

अहमदाबाद:  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ‘संस्कृत बोर्ड’ गठित करने पर विचार कर रही है ताकि लोगों के बीच इस प्राचीन भाषा को लोकप्रिय बनाया जा सके। रूपाणी ने यह घोषणा गांधीनगर जिले के कोलवाडा में गैर लाभकारी संगठन ‘संस्कृत भारती’ के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए की।          

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रूपाणी के हवाले से कहा गया, ‘‘लोगों के बीच संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए मेरी सरकार संस्कृत बोर्ड शुरू करने पर विचार कर रही है। हम इस संबंध में सभी जरूरी मदद मुहैया कराएंगे तथा विशेषज्ञों एवं संस्कृत भारती के मशविरे के अनुसार इस संबंध में जरूरी व्यवस्था करेंगे।’’          


विज्ञप्ति में कहा गया है कि संस्कृत बोर्ड सीबीएसई और गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे परीक्षा बोर्डों की तर्ज पर होगा।     रूपाणी ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल नगर में ‘श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय’ शुरू किया था।      
         
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News