अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सरकार का तोहफा

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार लगातार पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए नई योजना ला रही है। इसी कड़ी में दिवाली के अवसर पर सरकार ने छात्रों को तोहफा दिया है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में नौवी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए ट्रिप का आयोजन किया जाएगा। लेकिन, यह ट्रिप सिर्फ उन छात्रों के लिए है, जोकि अपनी कक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके साथ ही जो छात्र रोजाना स्कूल आते है, उन्हें भी इस ट्रिप का हिस्सा बनाया जाएगा।

 

गौरतलब है कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत यह योजना लाई गई। इस दौरान छात्रों को राजस्थान के सरिस्का वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में दो दिन और एक रात के लिए घूमने को मिलेगा। 

 

ज्ञात हो कि छात्रों को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट और राजस्थान के सरिस्का वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जाने के लिए दिल्ली के 1024 से अधिक सरकारी स्कूलों में से 130 स्कूल शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इसमें हर डिस्ट्रिक्ट से 10 स्कूलों के नौवीं क्लास के 60 छात्र और उनके साथ ट्रिप पर तीन शिक्षक भी जाएंगे। यह ट्रिप 30 नवम्बर से पहले आयोजित की जाएगी और प्रत्येक छात्र पर दो हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News