CGPSC Result 2018: रायपुर की अनिता सोनी बनी टॉपर, जानें क्यों चुना एकाउंट ऑफिसर पद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी ने साल 2018 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में टॉप-10 में छह लड़कियों का कब्जा है, इसमें रायपुर की अनिता सोनी टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान श्रीकांत कोराम ने हासिल किया। मेरिट में तीसरा स्थान महेश्वरी तिवारी, चौथा राहुल शर्मा, पांचवा सृष्टि देवांगन, छठवां मृणमयी शुक्ला, सातवां राज तिवारी, आठवां अभिसार पांडेय, नौवां रागिनी सिंह और दसवां स्थान भूमिका देसाई ने हासिल किया है।
राज्य सेवा परीक्षा 2018 साक्षात्कार के टॉप टेन की जानकारी छत्तीसगढ़ पीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। मेरिट सूची जारी होने के बाद अब नियुक्ति, ट्रेनिंग और विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया की जाएगी। परीक्षा में कुल 814 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। बता दें कि इसके जरिये 273 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं।
जानें अनिता का सफलता मंत्र
एकाउंट ऑफिसर का पद चुना
पहला स्थान हासिल करने वाली अनिता ने कहा कि वह डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी नहीं बनना चाहतीं, बल्कि उन्होंने एकाउंट ऑफिसर का पद चुना है। अनिता ने कहा कि इसमें मेरी दिलचस्पी है और एकाउंट आफिसर का दायरा सिर्फ फाइनांस तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें मैनेजमेंट और एकाउंटिंग दोनों है, इसके जरिये भी अपने राज्य के लिये आप काफी कुछ कर सकते हैं।
जॉब के साथ- साथ की परीक्षा की तैयारी
अनिता के अनुसार जॉब करते हुए किसी परीक्षा की तैयारी करना हालांकि आसान नहीं है, लेकिन समय का मैनेजमेंट करना जानते हैं, तो यह नामुमकिन नहीं है। जॉब के बाद या उस दौरान भी, अनिता को जब भी मौका मिलता था, वह अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा देती थीं। अनिता सोनी के अनुसार, परीक्षा की तैयारी के लिये समय को मैनेज करना बहुत जरुरी है। जब भी कोई तैयारी करें उसमें कोई चूक ना रखें, अपना 100 फीसदी दें, सफलता तभी मिलेगी।