BTSC Recruitment 2020: बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट के कुल 303 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -303 पदों 
पद का नाम 
फूड सेफ्टी ऑफिसर- 91 पद
फिजियोथैरेपिस्ट-126 पद
ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट-86 पद    

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 है। 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। 

आवेदन शुल्क 
इस वैकेंसी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रकिया
इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि उनका चयन शैक्षणिक अंकों और कार्यों के अनुभव के आधार पर किया जाएगा। दरअसल, उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंकों के साथ-साथ अनुभव के आधार पर किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट pariksha.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News