अमेरिका फार्मा और सेमीकंडक्टर निर्माण को देश में वापस लाना चाहता हैः अमेरिकी वाणिज्य सचिव

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 05:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका दवा (फार्मास्युटिकल्स) और सेमीकंडक्टर निर्माण को देश में वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सफल बनाने के लिए टैरिफ वॉल (शुल्क बाधा) का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी उत्पादन क्षमताओं को मजबूत करना चाहता है और इसके लिए नई नीतियों पर काम किया जा रहा है।

भारत को रूस से हथियारों की खरीद बंद करनी चाहिए

इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने भारत से रूस से हथियारों की खरीद को समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत रक्षा उपकरणों और हथियारों की खरीद में विविधता लाए और रूस पर निर्भरता कम करे। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत की रूस से रक्षा खरीद पर नजर बनाए हुए है।

अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत के साथ निष्पक्ष व्यापार संबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को संतुलित और पारदर्शी बनाए रखने की जरूरत है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News