खुशखबरी: तीन रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक सितंबर से पेट्रोल-डीजल तीन रुपए तक सस्ता हो सकता है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार के कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण दो से तीन रुपए पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। एक सितंबर को तेल कंपनियों की बैठक है और इसमें कीमत कम करने पर फैसला लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले 15 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपिनयों ने समीक्षा बैठक के दौरान पेट्रोल में 1.27 प्रति लीटर और डीजल में 1.17 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी।

15 अगस्त को समाप्टत अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार के क्रूड ऑयल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी, जबकि 31 अगस्त अवधि के दौरान ऑयल की कीमत घटरक 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। कू्रड ऑयल की कीमतों में इस गिरावट से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना अधिक हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News