भदोही में बनेगा 180 फुट ऊंचा दुनिया का सबसे बड़ा ताम्र धातु का शिव मंदिर
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:50 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भदोही (वार्ता): उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र सुंदरवन कटेबना में 180 फुट ऊंचा ताम्र धातु का भव्य शिव मंदिर बनाया जा रहा है। इस मंदिर को दुनिया का सबसे ऊंचा ताम्र मंदिर बताया जा रहा है।
मंदिर निर्माण की प्रमुख साध्वी माता राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि यह मंदिर 180 फुट ऊंचा और 150 फुट चौड़ा होगा। मंदिर का गर्भगृह भूमि की सतह से 45 फुट नीचे बनाया जा रहा है, जिसमें 9 फुट ऊंचा और लगभग 90 टन वजनी विशाल शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। इसके साथ डेढ़ फुट ऊंचाई के 12 ज्योतिर्लिंगों की भी स्थापना की जाएगी।
गर्भगृह निर्माण के लिए मिट्टी निकालने का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर निर्माण से पहले साध्वी राजलक्ष्मी मंदा द्वारा शिवलिंग को ट्रक पर रखकर रामेश्वरम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और काशी विश्वनाथ धाम में पूजन करवाया गया था। हर दिन हजारों श्रद्धालु सुंदरवन कटेबना पहुंचकर देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर के पूरा होने पर इसे विश्वभर के शिव भक्तों के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
