साप्ताहिक राशिफल: जानें, इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे
punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 05:06 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आपके लिए मई महीने का तीसरा हफ्ता कैसा रहने वाला है ? ग्रह-नक्षत्रों की चाल क्या रुख लेने वाली है ? इन सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल और जानें, इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे। इसके अलावा रोजमर्रा के जीवन में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय-
गाड़ी शो-रूम से बाहर निकालने से पहले एक पानी वाले नारियल पर रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बना के एक बार में तोड़ें। प्रसाद बांट दें।
नौकरी में बाधा दूर करने के लिए शिवलिंग पर हर सोमवार जल चढ़ाएं।
बार-बार नजर लगने पर हर मंगलवार की शाम जिस को नज़र लगी है उसके ऊपर से 8 सूखी डंडी वाली मिर्चें 7 बार उल्टा घुमा कर आग में जला दें।
शिक्षा के लिए अपने घर में गमले या क्यारी में लाल गुलाब या अन्य लाल फूल अवश्य लगाएं।
उत्साह के लिए या जब आपका मनोबल कम हो रहा हो, लाल चंदन का टीका लगाएं।
घर में कलह निवारण के लिए मिट्टी के बर्तन में शहद भर कर घर के मंदिर में रखें ।
यदि दांपत्य जीवन में तनाव है तो शुक्रवार के दिन, किसी कन्या को मिष्ठान खिला कर उपहार या दक्षिणा भी दें। ऐसा 11 बार आजमाएं।