नवरात्रि के साथ शुरू हुआ ये सप्ताह इन राशि वालों की भरेगा खुशियां से झोली

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 12:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि के साथ सप्ताह की शुुुुरुआत हो गई है। इस पूरे सप्ताह में नवदुर्गा की पूजा का विधान होता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के पूरे 9 दिन बहुत ही खास माने जाते हैं। शारदीय नवरात्रि को मुख्‍य नवरात्रि माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्‍ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। मां दुर्गा इस बार सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हाथी पर सवार होकर रविवार को भक्तों घर पधार रही है फिर 9 दिन बाद घोड़े पर विदा होंगी। इसके अलावा यहां जानें इस सप्ताह में पड़ने वाले अन्य त्यौहार व पर्व। साथ ही अपना इस सप्ताह का राशिफल जानने के लिए किल्क करके यहां। 

29 सितंबर- आश्विन शुक्ल पक्ष एवं शरद (आश्विन) नवरात्रे प्रारंभ, मेला बगलामुखी, मेला चामुंडा (हिमाचल), मेला आशापूर्णी (पठानकोट) प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती, विश्व हृदय देखभाल दिवस
PunjabKesari, मेला बगलामुखी, बगलामुखी
30 सितम्बर- चंद्र दर्शन

1 अक्तूबर- सफर (मुस्लिम) महीना शुरू, वृद्ध दिवस, स्वैच्छिक रक्तदान दिवस

2 अक्तूबर- श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती, उपांग ललिता व्रत

4 अक्तूबर- सरस्वती आह्वान
PunjabKesari, Saraswati, सरस्वती
5 अक्तूबर- सरस्वती पूजन, भद्रकाली अवतार।

नवरात्रि से जुड़े कुछ खास उपाय- 
नवरात्रि में अगर आप 9 दिन के उपवास नहीं रख पा रहे हैं तो अंतिम दिन ज़रूर उपवास रखें।

प्याज, लहसुन, मदिरा, तंबाकू आदि का सेवन बिलकुल भी न करें।

घर में क्लेश बिलकुल भी न करें।

नवरात्रि के अंतिम दिन श्रीसूक्त पाठ करने से घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है।

अष्टमी और नवमी के दिन माता को इत्र तथा शहद चढ़ाएं इससे माता बहुत प्रसन्न होती है।
PunjabKesari, Honey, शहद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News