Astrological Solution for Anger Management: ये उपाय आपको क्रोध से बचाकर बनाएंगे ठंडे-ठंडे और Cool-Cool
punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 09:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Astrological Remedies for Anger: क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है। क्रोध जब अपनी चरमावस्था पर होता है, तो संबंध विच्छेद का कारण भी बन जाता है। चाहे वह संबंध पति-पत्नी का हो, पिता-पुत्र का या सांझेदार का हो। क्रोध सरस रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है। ज्योतिष शास्त्र में इसके कारण और निवारण इस प्रकार बताए गए हैं-
चंद्रमा को बुद्धि, विवेक तथा वाणी का कारक बताया गया है। गुरु को ज्ञान का कारक माना है। जब ये ग्रह किसी अशुभ प्रभाव में होते हैं, तो बुद्धि अंधकारमय तथा वाणी विषाक्त होती है। इसी तरह मंगल हिम्मत का तथा सूर्य शक्ति का कारक माना जाता है। इनसे निर्मित अशुभ योगों से हिम्मत दुस्साहस में तथा शक्ति क्रोध में बदल जाती है। जिन लोगों को गुस्सा बहुत आता है, उन्हें ये उपाय करने से मदद मिलेगी-
गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतयै नमः मंत्र का जाप करें।
चांदी की चंद्राकृति के मध्य मोती जड़वा कर लॉकेट के रूप में धारण करें।
आग्नेय कोण में शयन नहीं करें (पूर्व और दक्षिण के बीच का कोना)।
अमावस्या को पितरों के नाम गायत्री मंत्र का जप करें।
21 दिन तक शुक्लपक्ष के सोमवार से लेकर नित्य ॐ जूं स:’ मंत्र का शिवालय में बैठकर 11 माला मंत्र की जपें।
सुबह सूर्य को प्रणाम कर जल चढ़ाएं।
हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें।
ज्योतिष की सलाह से मोती रत्न धारण करें।