Vinayak Chaturthi 2021: इस मंत्र का जप करने से मिलेगा कर्ज से छुटकारा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
07 दिसंबर, 2021 मंगलवार को इस वर्ष की आखिरी विनायक चतुर्थी है, जिसके उपलक्ष्य में गणपति बप्पा का पूजन विशेष रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गणपति बप्पा की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। साथ ही साथ जातक के जीवन से समस्त प्रकार के संकटों आदि का खात्मा हो जाता है। धार्मिक शास्त्रों में तो वर्णन किया गया है कि जीवन की हर परेशानी का हल पाने के लिए इनकी पूजा करनी चाहिए। आज हम आपको विनायक चतुर्थी के इस खास अवसर पर गणेश जी से जुड़े ऐसे ही मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जप करने से व व्यक्ति को अपने मुश्किलों से राहत मिलती है।
गणेश गायत्री मंत्र:
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
गणेश गायत्री इस मंत्र का सच्चे मन से हर रोज 108 बार जप करना चाहिए। इससे गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं।
तांत्रिक गणेश मंत्र:
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।
रोजाना सुबह के समय महादेव जी, पार्वती जी तथा गणेश जी की पूजा करने के बाद अगर इस मंत्र का जाप 108 बार किया जाए तो व्यक्ति के जीवन के सभी दुख तुरंत खत्म हो जाते हैं। ध्यान रखें इस दौरान सात्विकता का पूरा ध्यान रखें।
गणेश कुबेर मंत्र:
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करने पर व्यक्ति का कर्जा चुकना शुरू हो जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इसके उच्चारण से साथ ही साथ धन के नए स्त्रोत भी बनते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल