Vinayak Chaturthi: आज रखा जाएगा विनायक चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 05:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vinayak Chaturthi June 2024: किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। जून के महीने में विनायक चतुर्थी आज 10 जून सोमवार को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन बप्पा की पूरे विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति को जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है। तो आइए जानते हैं, विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Vinayak Chaturthi 2024 Shubh Muhurat विनायक चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 9 जून 2024 की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन 10 जून 2024 की दोपहर को 4 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi
Importance of Vinayaka Chaturthi Vrat विनायक चतुर्थी व्रत का महत्व
गणेश जी को प्रथम पूजनीय देवता का स्थान प्राप्त है। माना जाता है कि विनायक चतुर्थी के दिन पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति को जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है। साथ इस व्रत के प्रभाव से साधक को जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Vinayaka Chaturthi 2024 Puja Vidhi विनायक चतुर्थी 2024 पूजा विधि
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ-सुथरे पीले रंग के वस्त्र धारण कर लें।
अब घर के मंदिर को साफ करके गंगा जल का छिड़काव करें।
इसके बाद एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
अब गणेश जी की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं।
गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाएं दूर्वा और पीले फूल अर्पित करें।
इसके बाद बप्पा को मोदक और फलों का भोग लगाएं।
बप्पा की आरती करें और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।
अंत में बप्पा को अर्पित किया गया प्रसाद सारे परिवार में बांट दें।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News