Married Life में घुलेगी प्यार की मिठास

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 02:28 PM (IST)

हर वैवाहिक कपल चाहता है कि उसके जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहे, जिसके लिए वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश भी करता है। कई बार पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े बड़े विवाद का कारण भी बन जाते हैं। क्या आप जानते हैं, इसका कारण आपके बैडरूम के वास्तुदोष भी हो सकते हैं। जो खुशहाल वैवाहिक जीवन में कड़वाहट घोलने का काम करते हैं। मैरिड लाइफ में प्यार की मिठास बढ़ाएंगे ये टिप्स-


पति-पत्नी का शयनकक्ष दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में कभी नहीं होना चाहिए। इस दिशा में बैडरूम होने से बिना वजह पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगते हैं, जिससे दोनों में मनमुटाव बना रहता है। आर्थिक पक्ष भी कमजोर होता है। 


शयन कक्ष का दरवाजा आपके पलंग से नजर आना चाहिए अन्यथा अंजाना डर घेरे रहेगा।


शयन कक्ष के नैऋत्य कोण में लव बर्डस का जोड़ा रखें, पति-पत्नी में रोमांटिक रिश्ते बरकरार रहेंगे ।


नवदंपती का शयनकक्ष वाव्यव-उत्तर दिशा में होना चाहिए इससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है।


शयनकक्ष में कभी भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए, परिवार में कलह-क्लेश और धन की हानि होती है।


पलंग के ऊपर अलमारियां अथवा शैल्फ का निर्माण नहीं करवाना चाहिए।


जब आप सोएं तो आपके पैर दरवाज़े के सामने नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति को शव की स्थिति माना जाता है। 


शयनकक्ष के दरवाजे के सामने दाएं तरफ पति-पत्नी अपनी हंसती-मुस्कराती तस्वीर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News