Vastu tips for wealth and happiness: शाम के समय किया गया ये काम, मां लक्ष्मी को करता है नाराज
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips happiness and prosperity: वास्तु शास्त्र के अनुसार हर काम को करने के लिए एक समय और दिशा निर्धारित होती है। अगर उस हिसाब से काम न किया जाए तो जीवन में छोटी-मोटी या कई बार बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हर व्यक्ति अपने घर को खुशहाल बनाने के लिए बहुत सारी कोशिशें करता है लेकिन कई बार वास्तु दोष के कारण कोई भी उपाय या टोटका सफल नहीं हो पाता। शास्त्रों के मुताबिक भी कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने की मनाही होती है। शाम के समय कुछ काम होते हैं, जिन्हें करने से घर की सुख-समृद्धि कम होती है। तो आइए जानते हैं ऐसे कौन से कार्य हैं, जिन्हें संध्या काल के समय करने से परहेज करना चाहिए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Do not do this work in the evening शाम के समय न करें ये काम: वैसे तो शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने दीपक लगाना बहुत ही शुभ माना गया है लेकिन सूर्यास्त के बाद तुलसी को नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
मान्यताओं के मुताबिक द्वार पर मांगने आए किसी भी व्यक्ति को खाली हाथ वापिस नहीं भेजना चाहिए क्योंकि जितना दान दिया जाता है, उससे दोगुना वापिस मिलता है। खासकर शाम के समय अगर आपके द्वार कोई आता है तो उसे कभी भी खाली हाथ वापिस न भेजें।
शाम के समय कभी सोना नहीं चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत सावधान हो जाएं नहीं तो घर में दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है।
घर में हमेशा शांति बनाए रखें, जिस घर में प्रेम-प्यार होता है उसी घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
शाम के समय किसी को भी पैसे उधार देने से बचें। कहते हैं शाम के समय उधार देने से दिया हुआ धन वापिस नहीं मिलता।
संध्या काल के समय घर के मुख्य द्वार को थोड़ी देर खोल के रखना चाहिए। कहते हैं शाम के समय लक्ष्मी माता घर में प्रवेश करती हैं इसलिए सूर्यास्त के समय कभी भी दरवाजा बंद न करें।