Vastu Tips for south direction: दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी और वास्तु देवता की कृपा

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 11:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips for south direction: अगर हमारा घर और कार्यस्थल वास्तु के अनुरूप बना हो तो जीवन में सुख-समृद्धि का वास रहता है। साथ ही मां लक्ष्मी और वास्तु देवता की सदा कृपा बनी रहती है। वहीं कुछ वस्तुओं को दक्षिण दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है।

PunjabKesari Vastu Tips for south direction

Keep these things in the south direction of the house घर की दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें
घर की दक्षिण में रखें झाड़ू : घर की दक्षिण दिशा में झाड़ू रखने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं, कभी धन की कमी नहीं रहती। वहीं झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा व घर के सदस्यों में प्रेम भी बना रहता है।

PunjabKesari Vastu Tips for south direction
पलंग का सिरहाना : हमेशा पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से मन-मस्तिष्क में अच्छे विचार आते हैं, साथ ही वास्तु दोष भी नहीं लगता। सभी कार्यों में सफलता मिलती है।



कीमती सामान रखें दक्षिण दिशा में : घर का कीमती सामान सोना, चांदी और हीरे जैसी वस्तुएं दक्षिण दिशा में रखनी चाहिएं, इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। परिवार के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है।

PunjabKesari Vastu Tips for south direction

पक्षी का चित्र लगाएं : घर की दक्षिण दिशा में चिड़िया का पोस्टर लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा, घर के सदस्यों में आपसी प्रेम तथा वैवाहिक जीवन मधुर रहता है।

PunjabKesari Vastu Tips for south direction

Do not keep these things in the south direction of the house घर की दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें
Machines मशीनें:
किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान इस जगह नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच दूरी पैदा होने लग जाती है।

PunjabKesari  Vastu Tips for south direction
House of worship पूजा घर: घर के मंदिर को गलती से भी इस दिशा में नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता और जीवन में अनचाही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मंदिर को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।

PunjabKesari Vastu Tips for south direction

Bedroom बेडरूम:  दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो बेडरूम को दक्षिण दिशा की तरफ नहीं बनाना चाहिए। इसी के साथ बेड को भी इस दिशा में न रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो पति-पत्नी के बीच रिश्ते खराब होने लगते हैं।

PunjabKesari  Vastu Tips for south direction
Footwear जूते-चप्पल: वास्तु शास्त्र के मुताबिक जूते-चप्पल या शू रैक को इस दिशा में रखना अशुभ माना जाता है। कुछ वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा करना मतलब पितरों का अपमान करना। इसी के साथ ऐसा करने से घर की सुख-शांति भी खराब हो सकती है।

PunjabKesari Tulsi
Tulsi plant तुलसी का पौधा: घर में अगर तुलसी का पौधा रखते हैं तो इस बात का बेहद ध्यान रहे कि इसे दक्षिण दिशा में न रखें। इस जगह पौधा लगाने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

PunjabKesari  Vastu Tips for south direction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News