Vastu Tips For Office: ऑफिस डेस्क पर रखें ये पौधे रोक सकते हैं आपकी सफलता

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips For Office: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत खास महत्व है। किसी भी काम को करने से पहले वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाता है। कहा जाता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी की अपार कृपा बनी रहती है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। कुछ लोग जाने-अनजाने में ऑफिस डेस्क पर कुछ ऐसे पौधे रख देते हैं, जो हमारे प्रमोशन और कारोबार में रुकावटें पैदा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी कौन से पौधे नहीं रखने चाहिए।

PunjabKesari Vastu Tips For Office

कैक्टस का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी ऑफिस डेस्क पर कैक्टस का पौधा नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं और आपके सहकर्मियों के साथ संबंधों में तनाव ला सकते हैं।  ऐसे पौधे ऑफिस डेस्क पर रखने से कार्यस्थल पर मानसिक तनाव और रुकावटों का कारण बन सकता है।

PunjabKesari Vastu Tips For Office

तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत शुभ और पवित्र पौधा माना जाता है। तुलसी को ऑफिस में रखने से गंदे-मंदे हाथ लग सकते हैं और हमेशा डेस्क पर कुछ न कुछ खाना-पीना लगा रहता है। इसलिए वास्तु के अनुसार, गलती से भी ऑफिस डेस्क पर तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए।

PunjabKesari Vastu Tips For Office

ऐलोवेरा का पौधा
वास्तु के अनुसार, ऐलोवेरा के पौधे को ऑफिस डेस्क पर जाने-अनजाने में भी नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐलोवेरा के पौधे को ऑफिस के टेबल पर रखने से ऑफिस में कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही यह पौधा आपके मन को भटकाने का काम कर सकता है।

PunjabKesari Vastu Tips For Office




















 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News