वास्तु के हिसाब से बनवाएं अपने घर का Bathroom

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 03:46 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
आज के इस आधुनिक समय में वास्तु शास्त्र का अपना ही एक अलग महत्व है। वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि घर बनाते समय वास्तु के नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए। कहते हैं कि अगर घर को वास्तु के हिसाब से न बनाया जाए तो घर में कई तरह की समस्याएं आने लग जाती है। ऐसे में घर के किसी भी कोने में वास्तु दोष पैदा हो सकता है। फिर वो चाहे किचन हो या बाथरूम। आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताए गए उन नियमों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप हर तरह की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े उन नियमों के बारे में-
PunjabKesari
वास्तु के अनुसार बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने दर्पण नहीं लगाना चाहिए। वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है।  
PunjabKesari
वैसे तो आज के समय में बाथरूम में ही शौचालय और स्नानघर एक साथ बनाने का रिवाज़ चल रहा है लेकिन वास्तु शास्त्र इसे सही नहीं मानता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये ठीक नहीं है क्योंकि स्नानघर चन्द्रमा का कारक है तो वहीं शौचालय को राहू का स्थान माना गया है। जब ये दोनों मिलते हैं तो घर में मानसिक और डिप्रेशन की बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन फिर भी अगर स्नानघर में ही शौचालय बनाना पड़े तो इसे एक कोने में बनवाएं।
PunjabKesari
वास्तु के मुताबिक बाथरूम में कमोड को इस तरह बनाना चाहिए कि बैठने वाले का मुंह उत्तर दिशा की ओर व पीठ दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए। 

गीजर आदि को बाथरूम के आग्नेय कोण में ही रखें। 
PunjabKesari
वैसे तो वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार स्नान घर और शौचालय अलग-अलग जगह पर होना चाहिए। लेकिन अगर जगह की कमी हो तो इसे एक साथ बनवा सकते हैं। 
दांतों में इस metal की capping कराने से आप हो सकते हैं मालामाल !(video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News