Vastu Tips For Bathroom: बाथरूम में की गई ये गलतियां बनती हैं धन हानि का कारण

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 09:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu rules to follow in your bathroom: घर के हर हिस्से की तरह बाथरूम के लिए भी वास्तु शास्त्र में कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं। इसमें बाथरूम-टॉयलेट बनाने की सही दिशा के अलावा उनके इस्तेमाल और रख-रखाव से जुड़े कुछ नियम भी शामिल हैं। यदि बाथरूम को लेकर इन नियमों की अनदेखी की जाए तो यह आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ती हैं और खासा नुक्सान कराती हैं। 

PunjabKesari Vastu Tips For Bathroom

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

बाथरूम के इस्तेमाल के दौरान की गई कुछ गलतियां धन हानि का कारण बनती हैं। जैसे नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ना आपको कंगाल कर सकता है। बाथरूम की गंदगी और उसकी गलत स्थिति राहू-केतु ग्रहों को अशुभ फल देने पर मजबूर करती है इसलिए बाथरूम को कभी गंदा न छोड़ें। इसके अलावा बाथरूम में गीले कपड़े भी न छोड़ें।

PunjabKesari Vastu Tips For Bathroom

नलों से पानी टपकना बड़ा वास्तु दोष पैदा करता है। इसके अलावा पानी की बर्बादी परिवार के धन और सम्मान की हानि कराती है। लिहाजा घर में किसी भी नल के लीक होने पर उसे तुरंत ठीक कराएं, वरना बड़ा खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी न रखें, नहाने के बाद उसे पानी से अवश्य भरें। ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह बना रहता है।

PunjabKesari Vastu Tips For Bathroom

बाल धोने के दौरान कुछ बाल टूट कर गिर जाते हैं। इन्हें साफ करते रहें।

नहाने से पहले गंदे कपड़े धोएं, नहाने के बाद गंदे कपड़े धोने से आर्थिक नुकसान होता है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News