Vastu Tips: फैमिली फोटो लगाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 01:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: हर एक व्यक्ति के जिंदगी में वास्तु का बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में घर में लगी तस्वीरें परिवार के सदस्यों पर गहरा प्रभाव डालती है। लेकिन यह कई लोग यह सोचते हैं कि तस्वीर हमारी जिंदगी को कैसे प्रभावित कर सकती है। कई लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बिताएं पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं और तस्वीर का रूप देकर अपने घर की दीवारों में लगाते हैं। लेकिन कई बार फोटो की दिशा सही न होने पर हंसती खेलती जिंदगी भी बर्बाद हो जाती है। प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार से प्यार करता है और घर में अपने परिवार की फैमिली फोटो को लगाता है, तो वही अगर दिशा और वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखा जाए, तो परिवार की खुशियां उदासी में बदल जाती है। तो आइए जानते हैं घर में फैमिली फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप घर में अपनी फैमिली फोटो लगाना चाहते हैं, तो इसे गलती से भी घर के पूर्वी और उत्तरी कोने में नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में मतभेद बढ़ने लगेंगे। साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं होगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फैमिली फोटो लगाने के लिए घर की दक्षिण-पश्चिमी दीवार सबसे उत्तम मानी गई है कयोंकि शास्त्रों की मानें तो इस कोने का सीधा संबंध पारिवारिक रिश्तों से होता है। मान्यता है कि इस दिशा में फैमिली फोटो लगाने से घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है। साथ ही रिश्तों में मजबूती आती है।
इसके अलावा अगर आपके फैमिली तस्वीरों में कोई ऐसी तस्वीर है जिसमें पानी तत्व मौजूद हो तो ऐसी तस्वीरों को घर की उत्तर दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है। वहीं अगर कोई ऐसी तस्वीर जिसमें अग्नि दिख रही तो उसे दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए।
कई लोग अपने पूर्वजों की तस्वीर भी दीवार पर लगाना पसंद करते हैं। वास्तु के अनुसार घर के पूर्वजों की तस्वीरों को कभी भी मंदिर में नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक, अगर आप पूर्वजों की तस्वीर घर के केवल दक्षिण दिशा की दीवार पर ही लगाएं। इस दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही घर के सदस्यों में आपसी प्रेमभाव बना रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में घर के मालिक की फोटो लगाने से जिंदगी में शोहरत मिलती है। इस दिशा का संबंध शोहरत, धन से भी होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फोटो लगाते हुए फोटो फ्रेम लाल रंग या गोल्डन बॉर्डर वाला होना चाहिए। अगर आप अपने ऑफिस में अपनी तस्वीर लगा रहे हैं तो फोटो को लाल रंग के फ्रेम में लगाकर दक्षिण दिशा में लगाएं। वहीं इस दिशा में लगी नीले रंग, पानी की तस्वीर या फिर कुदरत से जुड़ी कोई भी तस्वीर मान सम्मान को हानि पहुंचाती हैं।
अगर आपको बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को लेकर चिंता लगी रहती है या फिर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो ऐसे में घर के पश्चिमी कोने में बच्चों की तस्वीर लगाएं। इस दिशा का संबंध संतान से होता है। इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाने से वे पढ़ाई में तो तेज होते ही हैं साथ ही उनका भविष्य भी उज्जवल होता है।