Friday Special: पैसों की बरकत के लिए शुक्रवार को इस दिशा में रखें यह पोटली

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Friday Special: भारतीय संस्कृति में शुक्रवार को माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-धान्य और शांति का वास होता है। हमारे शास्त्रों और ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई छोटे-छोटे लेकिन शक्तिशाली उपाय बताए गए हैं, जिन्हें यदि श्रद्धा और सही विधि से किया जाए तो जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्हीं में से एक है पोटली उपाय। यह उपाय बताता है कि यदि शुक्रवार के दिन एक खास प्रकार की पोटली बनाकर उसे घर की एक विशेष दिशा में रखा जाए, तो वह घर में धन आकर्षित करता है और आर्थिक तंगी से मुक्ति दिलाता है। यह पोटली दरअसल कुछ शुभ वस्तुओं से तैयार की जाती है जिन्हें धन की देवी लक्ष्मी से जोड़ा जाता है।

PunjabKesari Friday Special

इस दिशा में रखें नमक की पोटली 
शुक्रवार को एक छोटा सा टोटका करने से घर में आर्थिक स्थिरता और सुख-शांति बनी रह सकती है। इस उपाय में सफेद कपड़े में नमक की एक छोटी सी पोटली बनाकर घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना होता है। माना जाता है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है और आर्थिक परेशानियों को दूर करती है।

कितनी बार बदलें पोटली ?
इस नमक की पोटली को हर 15 दिन या कम से कम महीने में एक बार बदल देना चाहिए। पुरानी पोटली को बहते पानी में प्रवाहित करें या किसी पेड़ के नीचे  रखें। नई पोटली उसी प्रकार से बनाकर रखें।

PunjabKesari Friday Special

उपाय के लाभ:

नमक नकारात्मक ऊर्जा को खींचता है, जिससे धन संबंधी बाधाएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

घर में होने वाले छोटे-छोटे झगड़े, तनाव और मानसिक बेचैनी में कमी आती है।

नमक को बुरी नजर और टोटकों से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है।

यह उपाय वातावरण को हल्का और शुद्ध करता है, जिससे घर में सुकून और सकारात्मकता बनी रहती है।

वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा ठीक न हो तो नींद में खलल आता है। पोटली रखने से वह ऊर्जा संतुलित होती है।

PunjabKesari Friday Special


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News