Vastu for Health: हर समय बीमार रहते हैं घरवाले, जानिए इसका वास्तु कारण

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu for Health: क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ घरों में हर समय कोई न कोई बीमार रहता है ? कभी बुजुर्गों को लगातार थकान की शिकायत होती है, तो कभी बच्चों को बार-बार बुखार आता है। दवाइयां चलती रहती हैं, टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आती हैं  लेकिन हालात में सुधार नहीं होता। ऐसे में हम अकसर सोचते हैं- क्या ये सिर्फ शारीरिक परेशानी है या इसके पीछे कोई और वजह है ? वास्तु शास्त्रों की माने तो इसके पीछे का कारण घर का वास्तु दोष हो सकता है। अगर किसी के घर का वास्तु गलत हो तो इससे से घर के माहौल पर, उस घर के लोगों पर सीधा असर पड़ता है। ऐसे में कई बार यही दोष परिवार की बिगड़ रही सेहत का कारण हो सकता है। 

 ऐसा देखा जाता है कि लोग अक्सर सोते समय दिशा का ख्याल नहीं रखते। किसी भी दिशा में सिर रख कर सो जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्रों की माने तो गलत दिशा में सिर रखकर सोने से जातक को सेहत से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही जातक को दरिद्रता का सामना भी करना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखें की बेड और दीवार में कम से कम तीन इंच का फासला हो।

PunjabKesari Vastu for Health

घर में किसी के बीमार होने का दूसरा कारण  घर की दीवारों का पेंट भी हो सकता है। दरअसल रंगों का भी हमारे जीवन पर हमारे मूड पर असर पड़ता है। ऐसे में घर में अच्छे और सही रंग का प्रयोग करना बेहद जरुरी है। कोशिश करें की घर में लाल या फिर हरा रंग करवाएं क्योंकि माना जाता है कि लाल रंग  घर में पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है तो वहीं हरा रंग शांति प्रदान करता है।

आगे बता दें कि यदि आपके घर में कांटेदार या सूखे पेड़ पौधे हो तो इन्हें अपने घर से तुरंत हटा दें क्योंकि वास्तु के अनुसार इन से घर में नेगेटिविटी बनती है और दूसरा इनके बुरे प्रभाव से घर के बड़ों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर होता है।

PunjabKesari Vastu for Health

 इसके अलावा अगर आपके घर का गेट गंदा रहता है या उसके सामने गंदा पानी, कीचड़ या गंदगी इकट्ठी हो जाती है तो इससे घर में बीमारियों का निवास रहता है। ऐसे में कोशिश करें की गड्डे को तुरंत भर दें और गंदगी को साफ कर दें।

 घर में रखा कबाड़, और टूटा फूटा समान भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। वास्तु के अनुसार जिस घर में ऐसा सामान जमा हो रखा हो वहां पर नकारात्मकता बनी रहती है साथ ही मानसिक तनाव बढ़ता है  इसलिए घर में ऐसा सामान हो तो उसे तुरंत ही हटा दें। 

PunjabKesari Vastu for Health


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma