Vastu Tips: नींबू के इन आसान टिप्स से घर में फैलाएं पॉजिटिव Vibes, जानिए कैसे
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: हमारे जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब बिना किसी ठोस कारण के मन अशांत रहने लगता है, घर में कलह बढ़ जाती है, काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या स्वास्थ्य लगातार खराब बना रहता है। ऐसे में यह माना जाता है कि हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ गया है। नकारात्मक ऊर्जा न केवल हमारे मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि जीवन के सभी पहलुओं पर अपना असर डालती है चाहे वह संबंध हों, करियर हो या आर्थिक स्थिति। प्राचीन भारतीय परंपराओं और वास्तु शास्त्र में ऐसी नकारात्मक शक्तियों को शांत करने और घर के वातावरण को सकारात्मक बनाने के कई उपाय बताए गए हैं। इन्हीं उपायों में एक अत्यंत प्रभावशाली, सरल और प्राकृतिक उपाय है नींबू का प्रयोग। नींबू न केवल एक औषधीय फल है, बल्कि इसका उपयोग ज्योतिष, तंत्र, और वास्तु उपायों में भी विशेष रूप से किया जाता है।
नींबू के प्रभावशाली उपाय नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
नींबू और लौंग का टोटका
एक ताजे नींबू में 4 लौंग गाड़ें और ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का 21 बार जाप करें। फिर इसे अपने घर या कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर रख दें या अपने साथ ले जाएं। यह उपाय बुरी नजर, तंत्र बाधा और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने में प्रभावी माना गया है।
नींबू को सिर से वार कर फेंकना
यदि आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं या मानसिक बेचैनी महसूस कर रहे हैं, तो एक नींबू लें और उसे अपने सिर से 7 बार घड़ी की दिशा में वारें। फिर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा शरीर से बाहर निकल जाती है।
नींबू को दरवाजे पर लटकाना
एक ताजे नींबू में 7 हरी मिर्चें और एक धागे से उसे बाँधकर घर के या दुकान के मुख्य द्वार पर लटकाएं। यह उपाय बुरी नजर से बचाता है और घर/दुकान की ऊर्जा को सकारात्मक बनाए रखता है।
नींबू को सिरहाने रखकर सोना
रात को सोते समय तकिए के नीचे एक नींबू रख दें और सुबह उठकर उसे किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें। यह उपाय नकारात्मक सोच, डरावने सपने, अनिद्रा और मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक होता है।
नींबू से घर की शुद्धि करना
एक बाल्टी पानी में नींबू का रस निचोड़ें और उसमें थोड़े से कपूर की कुछ बूंदें मिलाकर पूरे घर में पोंछा लगाएं। इससे वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मकता दूर होती है। सप्ताह में कम से कम एक बार ऐसा करने से घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहती है।