Vastu Shastra Tips For Pooja Room: जब बनाएं घर में ‘मंदिर’

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 10:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Shastra Tips For Pooja Room: यूं तो कई घरों में छोटे और कई घरों में बड़े मंदिर बनाए जाते हैं लेकिन कई बार लोग घर में मंदिर बनवाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि जिससे उसका पूरा लाभ उन्हें मिल नहीं पाता है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मंदिर बनाने के लिए घर के उत्तर पूर्व कोने का चुनाव करें। पूजा घर की ऊंचाई उसकी चौड़ाई से डबल होनी चाहिए। मंदिर परिसर का फैलाव ऊंचाई से 1/3 हो तो अच्छा है।

अगर आप आरती कर रहे हों तो दीपक के अंदर इतना घी अवश्य ही रखना चाहिए कि पूजा के बीच में दीपक न बुझे। 

पूजा घर में सदैव भगवान को ताजे फूल ही अर्पित करें। जमीन पर गिरे फूलों को पूजा घर में नहीं चढ़ाना चाहिए।

पूजा घर में गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है तो इस बात का बहुत ही खास ध्यान रखें कि मंदिर में उनकी तीन मूर्तियां कभी न रखी जाएं। गणेश जी की एक या फिर 2 तस्वीरें आप रख सकते हैं।

घर के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती है इसी कारण से यहां पर बड़ी मूर्तियां न रखें। अगर आप अपने मंदिर में शिवलिंग रखना चाह रहे हैं तो वह अंगूठे के आकार से बड़ा न हो। 

मंदिर में कभी भूल से भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।

मंदिर में माचिस अथवा जली हुई माचिस की तीली न रखें, घर में नेगेटिविटी बढ़ती है।

घर के पूजाघर के ऊपर या आसपास में शौचालय नहीं होना चाहिए।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News