Valinath Mahadev Mandir: पीएम ने गुजरात के मेहसाणा में किया वालीनाथ महादेव मंदिर का उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेहसाणा (गुजरात) (एजैंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (उसके नेता) अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भी नकारात्मकता में जी रहे हैं। वो नफरत का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। 

 

प्रधानमंत्री गुजरात के मेहसाणा जिले में तरभ गांव में वालीनाथ महादेव मंदिर का उद्घाटन करने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मोदी ने कहा कि यह ऐसा समय है जब देवकाज हो या फिर देशकाज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 8,350 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और उनका शिलान्यास भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News