Vaishno Devi gufa: वैष्णो देवी भवन पर सुबह-शाम होने वाली आरती के दौरान विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:26 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य पर सोमवार सुबह वैष्णो देवी भवन पर हुई आरती के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक सिद्धार्थ मोहन द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां देते हुए आरती में बैठे भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान सिद्धार्थ मोहन ने अपनी विशेष प्रस्तुति देते हुए मुझ में जो है मेरा सब है तेरा भजन गाकर आरती स्थल में बैठे भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही मोहन द्वारा दी गई प्रस्तुति मां तू कितनी अच्छी है, मां तू कितनी प्यारी है भी भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
आपको बता दें कि नवरात्र महोत्सव के दौरान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन पर सुबह शाम होने वाली आरती के दौरान विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रति नवरात्र सुबह-शाम प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दि जा रही हैं।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com