चैत्र नवरात्रि: रंग-बिरंगे फूलों से सजा मां वैष्णो का दरबार

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:18 PM (IST)

कटड़ा, (अमित): चैत्र नवरात्र पर मां वैष्णो देवी भवन सहित धर्मनगरी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। समूचे भवन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, ताकि नवरात्रों के दौरान दर्शनों को आए श्रद्धालु आकर्षित हो सकें। भवन व यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई हेतु विशेष टीम लगी हैं। श्राइन बोर्ड के अधिकारी के अनुसार नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी होती है जिसके लिए हेतु बोर्ड द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। धर्मनगरी के प्रवेश द्वार पर ड्योढ़ी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य चौराहे पर दुर्गा पूजा हेतु विशाल पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, ताकि नवरात्र के दौरान समूची धर्मनगरी व भवन भक्तिमय हो सके। ज्ञात रहे कि नवरात्र के दौरान 9 दिन दुर्गा पूजा का आयोजन कटड़ा की जनता के सहयोग से किया जाता है। कटड़ा: नवरात्र के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं को आकर्षित करने हेतु लगाई ड्योढ़ी तथा सजे भवन का दृश्य। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News