वैसाख मास 2021 का हुआ आरंभ, जानिए इस माह में पढ़ने वाले प्रमुख त्यौहार

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 04:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
28 अप्रैल, 2021 से वैशाख मास आरंभ हो चुका है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू मास के अन्य महीनों के समान हिंदू वर्ष का यह दूसरा मास भगवान श्री हरि को समर्पित है। इसके अलावा इस मास में त्रिदेव यानि बह्मा, विष्णु व महेश की आराधना का अधिक महत्व बताया जाता है। तो वहीं इस  मास में दान आदि करना भी अत्यंक लाभकारी माना जाता है। इस माह की खासियत से लेकर इस मास में क्या करना चाहिए क्या नहीं इस बारे में आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बता चुके हैं। इसी बीच अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि वैशाख मास में पड़ने वाले प्रमुख त्यौहारों के बारे में। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक वर्ष इस मास में कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार आते हैं, जैसे गंगा उपासना, मोहिनी एकादशी, अक्षय तृतीया, वैशाख पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत आदि मनाए जाते हैं।

30 अप्रैल को संकष्टी चतुर्थी का व्रत।

1 मई को गुरु तेगबहादुर जयंती।

3 मई को गुरु अर्जुनदेव जयंती।

4 मई से पंचक प्रारंभ।

7 मई को वरुथिनी एकादशी, प्रभु वल्लभाचार्य जयंती।

8 मई प्रदोष व्रत, सेन जयंती।

9 मई शिव चतुर्दशी व्रत, पंचक समाप्त।

11 मई सतुबाई अमावस्या, श्राद्ध दान अमावस्या।

14 मई अक्षया तृतीया, म. बसवेश्वर जयंती, परशुराम प्रकोट्योत्सव, वृषभ संक्रांति, ईदुल फित्र।

15 मई विनायक चतुर्थी व्रत, केवट जयंती।

17 मई संत सूरदास जयंती, आद्य शंकराचार्य जयंती।

18 मई गंगा सप्तमी, रामनुजाचार्य जयंती, गंगोत्पत्ति, पुष्‍य नक्षत्र।

19 मई चित्रगुप्त प्रकोट्योत्सव। गंगोत्पत्ति (पंचांग भेद से)

20 मई जानकी जयंती।

21 मई संत भूरा भगत जयंती

22 मई मोहिनी एकादशी, राजा राममोहन राय जयंती।

23 मई मोहिनी एकादशी (पंचंगा भेद से)

24 मई प्रदोष व्रत।

25 मई भगवान नृसिंह प्रकोट्योत्सव, नवतपा प्रारंभ, आल्हा जयंती।

26 मई वैशाख पूर्णिमा, भगवान कूर्म अवतार, बुद्ध जयंती। वैशाख माह समाप्त।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News