Ujjain Mahakal: दिल्ली धमाके के बाद प्रशासन सतर्क, उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बढ़ाई गई सख्ती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:32 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ujjain Mahakal: दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के तुरंत बाद, देश भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, और इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में भी अत्यधिक सख्ती बढ़ा दी गई है। यह कदम देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, जहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट और विशेष जांच अभियान
दिल्ली में लाल किले के पास हुए इस विस्फोट के बाद, मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन तुरंत हाई अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सभी पुलिस अधीक्षकों और महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपात बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के सख्त निर्देश दिए। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित सभी प्रमुख शहरों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

महाकाल मंदिर परिसर पर विशेष फोकस
दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के मद्देनजर, मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों, खासकर धार्मिक और वाणिज्यिक केंद्रों में, सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मंदिर परिसर और उसके आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ते  और डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही हैं। पुलिस ने मंदिर के पास स्थित होटलों और लॉजों में ठहरे सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं के पहचान पत्रों की जांच और रिकॉर्ड सत्यापन का काम शुरू कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News