Tulsi Mala Ke Niyam: तुलसी माला धारण करने से पहले जानें इसके नियम, नहीं तो भक्ति बन सकती है बाधा

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tulsi Mala Ke Niyam: सनातन धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व बताया गया है। तुलसी के पौधे की पूजा से कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं मान्यता है कि भोग में तुलसी दल हो तो भगवान कृष्ण उसे तुरंत स्वीकार करते हैं। इसी तरह तुलसी की लकड़ी को भगवान कृष्ण और उनके अनुयायियों के लिए सबसे ज्यादा पवित्र मानी होती है। अपने आध्यात्मिक महत्व और आरोग्य प्रदान करने वाली गुणों के लिए जानी जाने वाली तुलसी की माला ज्योतिष में भी एक विशेष स्थान रखती है। खास तौर पर इसे कंठ पर धारण करने के कई फायदे बताए गए हैं। आपने अधिकांश कृष्ण भक्तों या मथुरा-वृंदावन के लोगों को गले में तुलसी की माला धारण किए हुए देखा होगा और आजकल तो कोई भी तुलसी की माला धारण करने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी माला हर कोई नहीं पहन सकता। इसका मतलब यह कि इसे पहनने के कुछ खास नियम होते हैं, जिनका पालन आपको करना होता है। 

PunjabKesari Tulsi Mala Ke Niyam

सबसे पहले आपको बता दें, अगर आपने तुलसी की माला धारण की है तो ऐसे लोगों को भूलकर भी अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहिए ना ही उन्हें श्मशान घाट पर जाना चाहिए। यदि किन्हीं परिस्थितियों में आपको जाना है तो तुलसी माला को पहले उतारकर गंगा जल में डुबोकर जाएं। वहीं वापस आकर नाखून काटने के साथ ही बाल धोएं और स्नान करें। इसके बाद गंगाजल पीकर ही तुलसी की माला पहनें। 

इसके अलावा तुलसी माला पहनने वाले लोगों को तामसिक भोजन से बचना चाहिए। ऐसे लोग ध्यान रखें कि तामसिक भोजन या मांस का सेवन करने से तुलसी का अपमान होता है। इसके विपरीत परिणाम भी आपको देखने को मिल सकते हैं। यदि आप मांसाहार का सेवन करते हैं तो आपको भूलकर भी तुलसी की माला नहीं पहननी चाहिए। 

PunjabKesari Tulsi Mala Ke Niyam

तुलसी की माला धारण करने वाले जातको को ना सिर्फ मांसाहार से दूर रहना चाहिए बल्कि शराब जैसे मादक पदार्थों से भी दूरी बना लेनी चाहिए। इसके अलावा आपको धूम्रपान या किसी भी नशे से भी दूर रहना चाहिए क्योंकि किसी प्रकार के नशे या शराब को अशुद्ध माना गया है। ऐसा करने से तुलसी का अपमान होता है। 

यदि आपके विचारों में नकारात्मकता है तो आपको तुलसी की माला पहनने से मना किया जाता है। कभी भी तुलसी की माला धारण करने वाले व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए और किसी से लड़ाई नहीं करनी चाहिए। अन्यथा आपके जीवन में इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।

तुलसी की माला आस्था का प्रतीक है इसलिए इस माला को उन्हें ही धारण करना चाहिए जो ईश्वर में विश्वास रखते हैं। कभी भी तुलसी माला को फैशन के लिए धारण नहीं करना चाहिए। 

PunjabKesari Tulsi Mala Ke Niyam


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma