मस्त तरीके से दें थप्पड़ का जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 09:40 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

बहुत समय पहले की बात है। दो दोस्त बीहड़ इलाके से होकर शहर जा रहे थे। गर्मी बहुत अधिक होने के कारण वे बीच-बीच में रुकते और आराम करते। उन्होंने अपने साथ खाने-पीने की भी कुछ चीजें रख़ी हुई थीं। जब दोपहर में उन्हें भूख़ लगी तो दोनों ने एक जगह बैठ कर खाने का विचार किया। खाना खाते-खाते दोनों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई और धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया, पर थप्पड़ खाने के बाद भी दूसरा दोस्त चुप रहा और कोई विरोध नहीं किया। बस उसने पेड़ की एक टहनी उठाई और उससे मिट्टी पर लिख दिया, ‘‘आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे थप्पड़ मारा।’’

PunjabKesari
थोड़ी देर बाद उन्होंने पुन: यात्रा शुरू की।

PunjabKesari
मनमुटाव होने के कारण वे बिना एक-दूसरे से बात किए आगे बढ़ते जा रहे थे कि तभी थप्पड़ ख़ाए दोस्त के चीख़ने की आवाज़ आई, वह गलती से दलदल में फंस गया था। दूसरे दोस्त ने तेज़ी दिखाते हुए उसकी मदद की और उसे दलदल से निकाल दिया। इस बार भी वह दोस्त कुछ नहीं बोला उसने बस एक नुकीला पत्थर उठाया और एक विशाल पेड़ के तने पर लिखने लगा, ‘‘आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मेरी जान बचाई।’’PunjabKesari
उसे ऐसा करते देख दूसरे मित्र से रहा नहीं गया और उसने पूछा, ‘‘जब मैंने तुम्हें थप्पड़ मारा तो तुमने मिट्टी पर लिखा और जब मैंने तुम्हारी जान बचाई तो तुम पेड़ के तने पर कुरेद-कुरेद कर लिख रहे हो, ऐसा क्यों?’’PunjabKesari
‘‘जब कोई तकलीफ़ दे तो हमें उसे अंदर तक नहीं बैठाना चाहिए ताकि क्षमारूपी हवाएं इस मिट्टी की तरह ही उस तकलीफ़ को हमारे जेहन से बहा ले जाएं, लेकिन जब कोई हमारे लिए कुछ अच्छा करे तो उसे इतनी गहराई से अपने मन में बसा लेना चाहिए कि वह कभी हमारे जेहन से मिट न सके।’’

PunjabKesari

दोस्त का जवाब आया।

कैसे पराई महिला को करें वश में !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News