आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 08:42 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 13 जुलाई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहु देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक बहुत तेज दिमाग और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं, ये लोग हर बात को एक अलग दिशा में सोचते हैं। इन लोगों का नज़रिया एवं सोच जनसामान्य से बहुत अलग होती है। मूलांक 4 वाले जातक नई-नई खोज और रिसर्च करने में रूचि रखते हैं। इन्हें पुरानी विचारधारा बिल्कुल पसंद नहीं आती। ये लोग लगातार पुरानी सोच में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। मूलांक 4 वाले जातक पुरानी मान्यताओं को नहीं मानते। ये लोग गैर परम्परावादी होते हैं। लोग इन्हें कई बार क्रांतिकारी तक की संज्ञा दे देते हैं। हालांकि इन बातों का इनके रवैये पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। मूलांक 4 वाले जातकों को अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। इनका जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहता है। इन लोगों के जीवन में अक्सर घटनाएं अकस्मात होती हैं, चाहे सकारात्मक हों या नकारात्मक। ये लोग स्वयं भी काम को काफी रहस्यमयी ढंग से अंजाम देते हैं।
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए मिले-जुले परिणाम वाला रहेगा। इस साल आपको नए-नए काम शुरू करने के अवसर प्राप्त होंगे। इस वर्ष सरकारी काम से संबंधित मामले भी सामने आ सकते हैं। जुलाई के महीने में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ होने की संभावना बनती है। अगस्त के महीने का समय मिला-जुला रहेगा, संयम और सूझबूझ के साथ लिए गए निर्णय सफलता दिलवा सकते हैं। क्रोध में आकर अपने काम को न बिगाड़े। सितंबर के महीने में किसी नए काम में निवेश करने की योजना बनाएंगे। अक्टूबर के महीने में पैसा उधार लेने की जरूरत महसूस हो सकती है। नवंबर के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से काम पूरे होंगे। दिसंबर के महीने का समय भी आपके लिए अच्छा रहेगा। अकस्मात काफी समय से रुके हुए कामों को गति मिलेगी।
वर्ष 2025 के जनवरी के महीने का समय थोड़ा सावधानीपूर्वक बिताएं। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें। फरवरी के महीने में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। मार्च के महीने का समय विदेशी काम से लाभ दिलवा सकता है। अप्रैल के महीने में कुछ परिवर्तन संभव हैं। मां-बेटी के संबंध भी अच्छे होंगे। मई के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छा रहेगा। जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। जून के महीने में यात्राओं में सफलता मिलने के योग बनते हैं।
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए कोई अनैतिक काम करने से बचें। पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कानों में सोना धारण करें। परनिंदा से परहेज करें। एक काला-सफेद कंबल मंदिर में दान करें। गणेश भगवान की आराधना करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करें। जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। सरस्वती मां की आराधना करें और उन्हें नीले रंग के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com