Diwali Upay 2024: दिवाली के दिन इन कार्यों को करने से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, साल भर मिलेगा तरक्की

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali Upay 2024: शास्त्रों में दीपावली का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन दान पुण्य का बड़ा महत्व माना गया है। वैसे तो इस दिन किसी भी शुभ कार्य को किया जा सकता है परंतु कुछ ऐसे भी कार्य हैं जो सौभाग्य चाहने वालों को इस दिन अवश्य करने चाहिए तथा कुछ कार्य ऐसे भी हैं जो भूल से भी नहीं करने चाहिएं। ऐसा करने से बड़ा भारी दोष लगता है।

दीपावली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां साथ रखें। इससे धन संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।

लक्ष्मी पूजन में पूजा की थाली में हल्दी की गांठ एवं सुपारी भी रखें। सुपारी पर लाल धागा लपेट कर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजा करें। पूजा पूर्ण होने के बाद हल्दी की गांठ एवं सुपारी को अपनी तिजोरी अथवा पैसे रखने के स्थान पर रख दें। इससे धन में बढ़ोतरी होने लगती है।

PunjabKesari Diwali Upay 2024

दीपावली के दिन नया झाड़ू खरीदें। पूरे घर की सफाई इस नई झाड़ू से ही करें तथा इसे छिपाकर रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।

महालक्ष्मी की पूजा करने के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना गया है। इस लग्न में ही पूजा करें एवं कुबेर यंत्र, लक्ष्मी यंत्र तथा श्रीयंत्र की भी पूजा करें। इससे परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

लक्ष्मी जी की पूजा के पश्चात श्री सूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। यदि संभव हो तो इन्हीं से हवन भी करें। इससे आर्थिक परेशानियां समाप्त होती हैं।
धन का संचय चाहने वाले लोगों को तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए, साथ ही उसमें बैठी हुई देवी लक्ष्मी का चित्र भी रखना चाहिए।

रात्रि को पूजा के पश्चात महालक्ष्मी के मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें।

PunjabKesari Diwali Upay 2024

दीपावली पर लक्ष्मी, सरस्वती एवं गणेश के साथ अपने इष्ट देवताओं व पितृगणों का भी पूजन करें। इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Don't do this work न करें ये कार्य

इस दिन किसी भी कन्या अथवा स्त्री का अपमान न करें।

दीपावली के दिन यदि कोई भिखारी, साधु आदि भोजन मांगें तो उन्हें देने से मना न करें।

इस दिन मद्य, मांस नशे आदि से दूर रहें। ये सभी कार्य दुर्भाग्य को बुलावा देने के समान हैं। अत: इन्हें त्याग दें।

PunjabKesari Diwali Upay 2024


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News