आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 08:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 18 सितंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है, जिनके स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक साहसी और निडर होते हैं। ये लोग कोई भी काम करने से नहीं घबराते। इन लोगों में साहस और ऊर्जा भरपूर होती है। हर कठिन से कठिन कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं। मूलांक 9 वाले जातकों में गुस्सा और क्रोध देखने को मिलता है। ये लोग हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाते हैं। इनके गुस्सैल स्वभाव के कारण इनकी लड़ाई-झगड़े भी बहुत अधिक होते हैं। परंतु ये लोग बातों को मन से लगाकर नहीं बैठते। अगले ही पल लड़ाई-झगड़े और क्रोध को भुला देते हैं। मूलांक 9 वाले जातकों को चापलूसी करवाना अच्छा लगता है। इनकी यह आदत इनके लिए बहुत बार नुकसानदेह भी साबित होती है। लोग इनका गलत फायदा उठाते हैं। मूलांक 9 वाले जातक सीधे स्वभाव के होते हैं। ये लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। इन लोगों में समाज सेवा का भाव होता है। मूलांक 9 वाले जातकों की दोस्ती काफी गहरी होती है। ये लोग काफी हंसमुख और बोलचाल के मामले में निसंकोची होते हैं।
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस साल आपका मन ज्योतिष विद्या या अन्य गुप्त विद्याओं की तरफ आकर्षित हो सकता है। यात्राओं के योग बने रहेंगे। दर्शनशास्त्र से जुड़े हुए लोग भी इस वर्ष उचित परिणाम प्राप्त करेंगे। सितंबर के महीने में मां के साथ किसी बात पर अनबन होने की संभावना बनती है। अक्टूबर के महीने में मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। अनिद्रा के कारण सेहत पर नकारात्मक फर्क पड़ सकता है। नवंबर के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करें। दिसंबर के महीने में किसी नए काम के अवसर प्राप्त होंगे परंतु कोई बहुत बड़ा निवेश अभी न करें।
वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में अकस्मात कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मन व्याकुल रहेगा। फरवरी के महीने में बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। खेलकूद से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। मार्च के महीने में सरकारी काम बन सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी शुभ समाचार मिल सकता है। अप्रैल के महीने में नकदी धन की स्थिति अच्छी रहेगी। मई के महीने का समय उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा रहेगा। जून के महीने में समय थोड़ा सावधानी से बिताएं। बेकार के प्रलोभन में आकर कोई गलत काम न करें। जुलाई के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी को अपशब्द न कहें। कुछ अनचाहे खर्च सामने आ सकते हैं। अगस्त के महीने का समय प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा।
उपाय- इस वर्ष की शुभ फल प्राप्त करने के लिए संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। एक काला-सफेद कंबल मंदिर में दान करें। सूर्य भगवान को जल दें। गुड़ और शहद का सेवन करें। काले और नीले रंग से परहेज करें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। खोटे सिक्के जल प्रवाह करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम