आज का पंचांग: 10 अप्रैल, 2018 मंगलवार वैशाख कृष्ण तिथि दशमी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 06:26 AM (IST)

10 अप्रैल, 2018 मंगलवार वैशाख कृष्ण तिथि दशमी (पूरा दिन-रात) 


विक्रमी सम्वत् : 2075, चैत्र प्रविष्टे: 28, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1940, दिनांक: 20 (चैत्र), हिजरी साल: 1439, महीना: रजब, तारीख: 22, सूर्योदय: 6.10 बजे, सूर्यास्त: 6.48 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: श्रवण (प्रात: 11.25 तक), योग: साध्य (10 अप्रैल दिन-रात तथा 11 को प्रात: 5.29 तक), चंद्रमा मकर राशि पर, भद्रा शुरू होगी (सायं 5.38 पर)। दिशा शूल : उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: बाद दोपहर 03.00 से 04.30 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-


सूर्य मीन में
चंद्रमा मकर में
मंगल धनु में
बुध मीन में
गुरु तुला में
शुक्र मेष में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News