Daily horoscope: ग्रह-नक्षत्रों की चाल इन राशियों के जीवन में लाएगी बड़े बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए मर्यादा में खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी न करें, मन भी परेशान सा रहेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।

कर्क: दुश्मनों की उछल-कूद आपको परेशान, अपसैट कर सकती है इसलिए संभल-संभाल कर रहना चाहिए, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।

सिंह: संतान के सुपोर्टिव तथा साफ्ट रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

तुला: मित्रों तथा सज्जन साथियों से मेल मुलाकात तथा उनकी मदद सहयोग के साथ आपका कोई उलझा रुका काम सिरे चढ़ेगा।

कन्या: अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, वैसे भी आप हर तरह से हावी-प्रभावी रहेंगे।

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिकेशन, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, संकल्पों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मकर: सितारा नुक्सान परेशानी वाला, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम सजग रह कर करने सही रहेंगे, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

कुम्भ: सितारा धन लाभ तथा किसी कामकाजी काम में किसी पेचीदगी को हटाने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों को संवारने, शत्रुओं को कमजोर करते तथा किसी बिगड़े काम को सही दिशा देने वाला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News