Rashifal, 14 June 2020 : बिगड़ सकती है आपकी सेहत, जानें अपनी राशि का हाल

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 10:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 14 जून आषाढ़ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि तथा रविवार का दिन है। साथ ही आज सूर्य की मिथुन संक्रांति है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज यानि रविवार की रात 11 बजकर 54 मिनट पर सूर्यदेव वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। 16 जुलाई की सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक सूर्य देव इसी राशि में ही गोचर करेंगे। इसके अलावा बता दें सुबह 11 बजकर 52 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। जिसके बाद सौभाग्य योग शुरू हो जाएगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 
PunjabKesari, Horoscope, daily horoscope, Rashifal, today horoscope, rashifal live, punjab kesari, Horoscope news in hindi, zodiac signs, Rashifal in hindi
इसके अलावा आज सूर्य संक्रांति के दिन सूर्य देव से जुड़े कुछ उपाय किए जा सकते हैं। कहा जाता है इस दिन सूर्य देव से जुड़े खास उपाय किए जाते हैं। ज्योतिषीयों द्वारा संक्रांति से जुड़े काफी उपाय आदि बताए जाते हैं। 

यहां जानें इस दिन से जुड़ा खास उपाय- 
सूर्य देव को रोशनी के देवता भी कहा जाता है। अपने भक्तों के जीवन में सूर्य देव प्रकाश लाते हैं। लाल रंग सूर्य देव को बेहद पसंद है। मान्यता है कि सूर्य देव को अर्घ्य देने से पहले जल में चुटकी भर कुमकुम डाल दें। 
PunjabKesari, Horoscope, daily horoscope, Rashifal, today horoscope, rashifal live, punjab kesari, Horoscope news in hindi, zodiac signs, Rashifal in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News