आप का राशिफल- 26 अप्रैल, 2020

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
आज तिथि 26 अप्रैल दिन रविवार शुभ संवत-2077,शाके 1942,हिजरी सन्-1440-41 है। हिंदू पंचांग के अनुसार 26 अप्रैल, 2020  वैशाख माह के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि है। जो 01:22  तक रहने वाली है, फिर तृतीया तिथि का आरंभ हो जाएगा। सूर्योदय सुबह 06:13 पर हो चुका है और सुर्यास्त शाम 06:59 पर होगा। इसके अलावा आज अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, वर्षी तप करण तथा मातंगी जयंती का पर्व मनाया जाएगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 
PunjabKesari, Horoscope, daily horoscope, Rashifal, today horoscope, Sunday Horoscope, rashifal live, punjab kesari, Horoscope news in hindi, zodiac signs, Rashifal in hindi
देवी मातंगी पूजन विधि

मातंगी जयंती के दिन जातक प्रातः काल उठकर नित्य कर्म तथा स्नान आदि से निवृत होकर नए वस्त्र ग्रहण कर लें। अगर नए वस्त्र न हो स्फच्छ वस्त्र धारण कर लें।

अब अपने पूजा स्थल को गंगा जल से शुद्ध करके एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर देवी मातंगी की प्रतिमा या फोटो स्थापित कर लें।

इसके बाद हाथ में लाल फूल, और अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें। फिर देवी मातंगी की पूजा में लाल पुष्प, लाल अक्षत तथा लाल फल, धुपबत्ती और घी का दीपक जलाएं और इनके ध्यान मंत्र से इनका ध्यान करें।
PunjabKesari, Devi Matangi, देवी मातंगी, Matangi Jayanti, मातंगी जयंती
अगर ध्यान मंत्र न पता हो तो निम्न मंत्र का जाप कर सकते हैं।

।। ॐ ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा ।।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News