तिरुपति मंदिर ने तय किया साल भर में 4,411 करोड़ कमाई का टार्गेट
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हैदराबाद (अनस): मशहूर तिरुपति मंदिर ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में कुल 4,411 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के इस मंदिर में हर साल करोड़ों लोग पहुंचते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
इस मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। ट्रस्ट के चेयरमैन वाई.वी. सुब्बा रैड्डी ने बताया कि मंदिर के सालाना बजट को हाल ही में मंजूरी मिल गई थी, लेकिन एम.एल.सी. चुनाव में लगी आचार संहिता के चलते इसे रोक लिया गया था।