Thiruvananthapuram: ‘पेटा इंडिया’ ने केरल के एक मंदिर को दान किया यांत्रिक हाथी

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तिरुवनंतपुरम (प.स.): पशु-अधिकार संगठन ‘पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमैंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा)-इंडिया ने अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ शनिवार को यहां तिरुवनंतपुरम में पूर्णमिकावु मंदिर को हाथी के वास्तविक आकार का एक यांत्रिक हाथी भेंट किया। 

पेटा ने एक बयान में कहा कि बलधासन नामक यांत्रिक हाथी को पूर्णमिकावु मंदिर को दान में दिया गया है क्योंकि मंदिर ने कभी भी समारोहों और उत्सवों के लिए हाथियों को नहीं रखने या किराए पर नहीं लेने का निर्णय लिया है। पेटा ने कहा कि यह यांत्रिक हाथी, केरल के मंदिर में लाया जाने वाला तीसरा हाथी है, जो लगभग 3 मीटर लंबा है और इसका वजन लगभग 800 किलोग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News