ये उपाय दिलवाते हैं ग्रह दोष से है मुक्ति, आप भी आजमकर देखें

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 06:22 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ग्रह दोष की शांति के लिए कई बार लोग बड़े से बड़े उपाय कर लेते हैं मगर फिर भी उन्हें इसका शुभ प्रभाव देखने को नहीं मिलता। जिसकी वजह से लोग निराश तो होते ही हैं बल्कि कुछ लोग तो ज्योतिष शास्त्र के साथ इन उपायों पर से अपना विश्वास खो देते हैं। तो आपको बता दें ऐसा करना सही नहीं है। क्योंकि हो सकता है इसमें गलती हमारी हो। जी हां, कई बार हम ज्योतिषयों द्वारा बताए गए इन उपायों को हम नासमझी के चलते खराब कर देते हैं। इन्हीं करने की अधूरी जानकारी हमें इनके शुभ प्रभाव से दूर कर देती हैं।
PunjabKesari, Planets, Planets Remedies, Jyotish gyan, Astrology in hindi, तिल, Sesame, Planets Tips In hindi, Grahon Ko Jane, Jyotish Gyan, Grahon ki Jankari, ज्योतिष राशिफल, गृह नक्षत्र
तो चलिए आज हम आपको ऐसे आसान से कुछ उपाय बताते हैं जिन्हें आसानी से किया जा सकता है। और आपको इसका पूरा शुभ प्रभाव भी मिलेगा। बता दें ये उपाय करने के लिए आपको किसी मंहगी पूजन सामग्री की भी ज़रूरत नहीं होगी। जी हां, इसके लिए आपको चाहिए होगा केवल तिल। आप ने सही पढ़ा केवल तिल से किए गए उपाय आपको हर तरह का लाभ दिला सकता है। कई अनुष्ठानों और पूजा में तिल का प्रयोग किया जाता है।

जानते हैं तिल से जुड़े उपाय-
घर में कलह को दूर करने के लिए है रोज़ाना दूध में तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। ध्यान रहे जल चढ़ाते समय ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। इसके अलावा नियमित रूप से तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें थोड़े से तिल डालकर प्रतिदिन शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा उपरोक्त मंत्र का जप करने से आर्थिक स्थिति ठीक होती है।
PunjabKesari, तिल, Sesame
जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़े साती या शनि की ढैय्या चल रही हो, उसे प्रत्येक शनिवार के दिन काले तिल बहते जल में प्रवाहित करने चाहिए। कहा जाता है इसे करने से शनि के साथ राहु केतु की दशा से भी राहत मिलती है साथ ही साथ कुंडली में से पितृ दोष दूर होता है।

किसी भी ज़रूरी काम को जल्दी पूरा करने के लिए मुठ्ठी भर तिल लेकर बाहर जाएं उसे किसी काले कुत्ते के सामने डाल दें। अगर तो वो कुत्ता तिल खा ले है, तो समझिए काम में सफलता मिलना निश्चित है। अगर कुत्ता तिल ग्रहण न करें तो तिल को जल में प्रवाहित करके वापस घर लौट जाएं।

PunjabKesari, black dog, काला कुत्ता


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News