जब भी लगे डर तो पढ़ लें बजरंगबली का ये मंत्र

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 04:35 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
श्री हनुमान बुरे वक्त की मार से रक्षा कर समय को अनुकूल, सुखी और समृद्ध बनाते हैं। हर संकट की काट के लिए हनुमान उपासना का महत्व बताया गया है। हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं और इसके लिए कुछ चमत्कारी मंत्र यहां बताए जा रहे हैं। इन मंत्रों की सही विधि जानकर आप इनका जाप करें जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएंगे। जब मनुष्य सभी तरफ से संकटों से घिर जाता है, उनसे निकलने का रास्ता तलाशने में वह सफल नहीं हो पाता, तब हनुमान जी के इस मंत्र जाप से बहुत लाभ मिलता है। शिव मंदिर में जाकर इन हनुमान मंत्रों का रुद्राक्ष की माला से जाप करें।
PunjabKesari
मंगलवार के दिन दक्षिणमुखी या पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर चरणों में नारियल अर्पित कर उनके चरणों का सिंदूर मस्तक पर लगाएं। नियत संख्या जैसे 11, 21, 51 हनुमान मंदिर में श्री हनुमान के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन करें। इस उपाय से परेशानियों एवं बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari
भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:

प्रेत-भूत बाधा दूर करने के लिए: हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
PunjabKesari
द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।

मनोकामना पूरी करवाने के लिए : महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
PunjabKesari
शत्रुओं और रोगों पर विजय पाने के लिए :ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

संकट दूर करने का हनुमान मंत्र : ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र : ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
सभी बाधाओं के नाश के लिए करें सूर्य से जुड़ा ये उपाय(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News