दशनामी अखाड़ा से 19 अगस्त को निकलेगी पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 09:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चम्बा (काकू): पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा दशनामी अखाड़ा चम्बा से 19 अगस्त को निकलेगी। पहले छड़ी पूजन होगा, इसके बाद यात्रा का शुभारंभ होगा। दशनामी अखाड़ा चम्बा के महंत यतिंद्र व कार्यवाहक महंत रवि गिरि (जय गिरि आश्रम) मैहला ने बताया कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों व देखरेख में भादों मास की अमावस के दूसरे दिन पड़वा यानी 19 अगस्त को छड़ी पूजन होगा। इसके बाद छड़ी विभिन्न पड़ावों से होकर अपने गंतव्य मणिमहेश डल झील तक पहुंचेगी। वहां पर 26 अगस्त को राधाष्टमी के मुहूर्त पर छड़ी शाही स्नान में डुबकी लगाएगी। 

छड़ी यात्रा के सफल आयोजन के लिए उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी छड़ी यात्रा के पूजन कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर यात्रा की गरिमा बढ़ाएं। शाही स्नान के लिए चम्बा दशनामी अखाड़ा से हर वर्ष एक छड़ी यात्रा निकलती है। इसमें 50 से 60 शिवभक्त भाग लेते हैं, लेकिन कोरोना काल में मणिमहेश यात्रा रस्म अदायगी तक ही सीमित रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News